हावड़ा: कंट्रोल रूम में नाले के किनारे एक महिला का शव पाये जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उस समय हतप्रभ रह गयी, जब नाले के पास के एक मकान में महिला का शव मिला. कंट्रोल रूम में सूचना मृतका के बेटे ने ही दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है.
घटना शनिवार सुबह चटर्जी हाट जांच केंद्र अंतर्गत बारूईपाड़ा फस्र्ट बाइ लेन इलाके की है. मृतका का नाम माधवी राय (50) व उसके बेटे का नाम अनिरूद्ध है. पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार मृतका की हत्या गला घोंट कर की गयी होगी. हालांकि शरीर पर जख्म के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर अनिरुद्ध ने कंट्रोल रूम में फोन कर गलत सूचना क्यों दी थी.
शनिवार सुबह 8.30 बजे कंट्रोल रूम में फोन कर के एक युवक ने कहा कि बारूईपुर फस्र्ट बाई लेन में नाले के किनारे एक महिला का शव पड़ा है. कंट्रोल रूम से खबर थाने को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. नाले के अंदर व उसके आस-पास पूरी तलाशी ली गयी, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सामने के एक मकान में भीड़ लगी हुई है. पुलिस वहां तक पहुंची. एक घर में महिला का शव फर्श पर पड़ा था, जबकि बेटा सामने बैठा हुआ था. पुलिस को समझने में देर नहीं लगी. उसने बेटे से पूछताछ की. बेटे ने स्वीकार करते हुए कहा कि उसने ही फोन किया था. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि मां-बेटे के बीच रिश्ता कैसा था.