कोलकाता: दमदम स्थित जेसप कारखाना को बंद करने के लिए प्रबंधन साजिश रच रहा है, जिसे कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. जेसप कारखाने में तीन महीने से जानबूझ कर उत्पादन बंद कर दिया गया है.
प्रबंधन का कहना है कि कंपनी नुकसान में चल रही है, इसलिए कारखाना बंद करना अनिवार्य हो गया है. प्रबंधन का यह फैसला राज्य सरकार को स्वीकार नहीं है.
यह जानकारी सोमवार को राज्य के श्रम मंत्री पूर्णेदु बसु ने राइटर्स बिल्डिंग में दी. उन्होंने बताया कि कंपनी के पास पहले से ही 125 करोड़ रुपये का ऑर्डर है. उसके बावजूद कंपनी ने जान बूझ कर पिछले तीन महीने से उत्पादन बंद कर रखा है और वह नुकसान होने का झूठा राग अलाप रही है. इस संबंध में निर्णय लेने के लिए आठ नवंबर को राज्य सरकार की ओर से त्रिपक्षीय बैठक बुलायी गयी है. इसमें उनके अलावा मिल प्रबंधन व श्रमिक संगठन के लोग उपस्थित रहेंगे.