कोलकाता: आलू की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी कीमत निर्धारित कर दी थी और राज्य के सभी बाजारों में 13 रुपये प्रति किलो आलू बेचने का निर्देश दिया था, लेकिन सब्जी विक्रेताओं ने राज्य सरकार के इस आदेश को ठेंगा दिखा दिया है.
मुख्यमंत्री के इस आदेश का दुकानदारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. राज्य के शायद ही किसी बाजार में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आलू बेचे गये हैं. राज्य के विभिन्न बाजारों में आज भी आलू की कीमत 15 से 18 रुपये के बीच रही.
जब सब्जी खरीदने वालों ने दुकानदारों से मुख्यमंत्री के आदेश का जिक्र किया तो उनका कहना है कि उनके पास पहुंचते-पहुंचते आलू की कीमत 13 रुपये के करीब हो जा रही है तो वह उसी कीमत पर आलू कैसे बेच सकते हैं. अगर वह 13 रुपये किलो की दर से आलू बेचते हैं तो उनको लाभ की बजाय नुकसान होगा, इसलिए यह सरकारी आदेश मानना संभव नहीं है.