कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के पाथेरप्रतिमा थानांतर्गत वनशामगर गांव में एक किसान के घर में 72 जहरीले सांप मिले. घटना रविवार दोपहर की है. भयभीत गांववालों ने अधिकतर सांपों को डंडे से पीट कर मार डाला.
घर के मालिक का नाम भानू जाना है. पेशे से किसान भानू के घर में दो कमरे हैं. रविवार सवेरे घर के फर्श पर बने एक छेद को बंद करने के दौरान अचानक वहां से एक छोटा सा सांप निकल पड़ा. घरवाले जब तक उसे मारते, तब तक उस छेद से एक-एक कर कई सांप के बच्चे निकलने लगे.
शोर सुन कर जमा हुए आस-पास के लोगों ने जब उस छेद को खोदा, तो अंदर न केवल कई सांप मिले, बल्कि सांप के कई अंडे भी पाये गये. साथ ही एक पांच फीट का बड़ा सा सांप भी उन्हें दिखाई दिया. कुल 72 सांप वहां से निकले. सुंदरवन के इलाके में सांप निकलना आम बात है, लेकिन किसी एक जगह से आज तक इतनी बड़ी संख्या में सांप नहीं पाये गये थे.