12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में मिले 72 जहरीले सांप

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के पाथेरप्रतिमा थानांतर्गत वनशामगर गांव में एक किसान के घर में 72 जहरीले सांप मिले. घटना रविवार दोपहर की है. भयभीत गांववालों ने अधिकतर सांपों को डंडे से पीट कर मार डाला. घर के मालिक का नाम भानू जाना है. पेशे से किसान भानू के घर में दो कमरे हैं. रविवार […]

कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के पाथेरप्रतिमा थानांतर्गत वनशामगर गांव में एक किसान के घर में 72 जहरीले सांप मिले. घटना रविवार दोपहर की है. भयभीत गांववालों ने अधिकतर सांपों को डंडे से पीट कर मार डाला.

घर के मालिक का नाम भानू जाना है. पेशे से किसान भानू के घर में दो कमरे हैं. रविवार सवेरे घर के फर्श पर बने एक छेद को बंद करने के दौरान अचानक वहां से एक छोटा सा सांप निकल पड़ा. घरवाले जब तक उसे मारते, तब तक उस छेद से एक-एक कर कई सांप के बच्चे निकलने लगे.

शोर सुन कर जमा हुए आस-पास के लोगों ने जब उस छेद को खोदा, तो अंदर न केवल कई सांप मिले, बल्कि सांप के कई अंडे भी पाये गये. साथ ही एक पांच फीट का बड़ा सा सांप भी उन्हें दिखाई दिया. कुल 72 सांप वहां से निकले. सुंदरवन के इलाके में सांप निकलना आम बात है, लेकिन किसी एक जगह से आज तक इतनी बड़ी संख्या में सांप नहीं पाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें