कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष से गुरुवार को भी अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर हमले जारी रखा. तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के इस आरोप पर कि वह कांग्रेस से मिले हुए हैं, कुणाल ने कहा कि तृणमूल के ही कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. कुणाल ने कहा, ‘पार्टी में अनुशासन की बात करने वाले कई सांसद पहले भी कांग्रेस के संपर्क में थे और अब भी हैं. वे (तृणमूल सांसद) पाला बदल सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘सोमेन मित्र, दिनेश त्रिवेदी और सौगत राय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मिल चुके हैं.’ तृणमूल के बागी सांसद कुणाल घोष यही नहीं थमे. गुरुवार को उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. बुधवार को भी कुणाल ने अपनी जान पर खतरे की आशंका जतायी थी.
कुणाल का कहना है कि सारधा मामले में उन्होंने अपने बयान की वीडियो रिकॉर्डिग करायी है. इसे उन्होंने अपने एक दोस्त के पास सुरक्षित रखा है. इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस ने सारधा चिटफंड घोटाले में घोष से पूछताछ की. कुणाल बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस से कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
गौरतलब है कि पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस ने कुणाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उधर, कुणाल ने भी अपनी पार्टी पर हमला जारी रखा है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग असलियत जानें. कुछ तथ्यों का खुलासा करने में उन्हें काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसलिए उन्होंने अपने एक बयान का वीडियो रिकार्डिग कराया है. ज्ञात रहे कि सारधा चिटफंड घोटाले में पुलिस ने घोष से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. अब इस मामले में सियासत भी तेज हो गयी है.
तृणमूल कांग्रेस के कई नेता कुणाल घोष पर कांग्रेस से साठगांठ का आरोप लगा रहे हैं. उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की बात कही जा रही है. सोनिया गांधी से मुलाकात की अटकलों को खारिज करते हुए कुणाल ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया कि तृणमूल के कुछ नेता उनके खिलाफ आधारहीन बातें फैला रहे हैं. घोष ने फिर धमकी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो वह संवाददाता सम्मेलन कर कई तथ्य उजागर कर देंगे.