हुगली : हुगली जिले के आरामबाग के गोघाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो की खुराक के बदले हेपेटाइटिस बी का टीका लगाने से करीब 68 बच्चे बीमार हो गये. इनमें से कुछ की हालत नाजुक है.
बीमार बच्चों को गोघाट के ग्रामीण अस्पताल व आरामबाग महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें से तीन को कोलकाता के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. इस घटना से इलाके में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रशासन की तरफ से इस घटना की जांच के निर्देश दिये गये हैं.