20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 13 आइटी हब बनायेगी सरकार

कोलकाता: राज्य में आइटी उद्योग का विकास करने के लिए तृणमूल सरकार ने प्राय: सभी जिलों में आइटी हब बनाने का फैसला किया है. प्रथम चरण में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 13 आइटी हब बनाये जायेंगे. इन 13 आइटी हब में तीन हार्डवेयर पार्क का भी निर्माण किया जायेगा. फलता व सोनारपुर और […]

कोलकाता: राज्य में आइटी उद्योग का विकास करने के लिए तृणमूल सरकार ने प्राय: सभी जिलों में आइटी हब बनाने का फैसला किया है. प्रथम चरण में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 13 आइटी हब बनाये जायेंगे. इन 13 आइटी हब में तीन हार्डवेयर पार्क का भी निर्माण किया जायेगा. फलता व सोनारपुर और उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में यह हार्डवेयर पार्क बनाया जायेगा. यह जानकारी राज्य के उद्योग व वाणिज्य और आइटी विभाग के मंत्री पार्थ चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि हार्डवेयर पार्क के लिए फलता में 42 एकड़, सोनारपुर में 57 एकड़ व नैहाटी में 70 एकड़ जमीन ली गयी है. प्रत्येक हार्डवेयर पार्क में करीब सात-आठ हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

उन्होंने बताया कि हार्डवेयर पार्क के साथ ही बोलपुर, दुर्गापुर, बरजोला, राजरहाट, सिलीगुड़ी, मालदा, कल्याणी, खड़गपुर, बेहला, बानतला व पुरूलिया में भी आइटी हब का निर्माण किया जायेगा. इनमें से अधिकांश आइटी हब का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है, अगले दो वर्ष के अंदर सभी आइटी हब का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

राज्य सरकार ने वेबेल के साथ मिल कर सॉल्टलेक में डिजाइन सेंटर का निर्माण करने का फैसला किया है. आइटी मंत्री ने बताया कि राज्य के आइटी विभाग को डाटा क्वेस्ट अवार्ड से नवाजा गया है. बंगाल को ई-रेडिनेस के लिए देश में दूसरा स्थान प्रदान किया है. राज्य के आइटी विभाग को ऑपरेशन मैनेजमेंट के लिए आइएसओ 20000 ; 2011 व सिकुरिटी मैनेजमेंट के लिए आइएसओ 27001 ; 2005 प्रमाण पत्र दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें