कोलकाता: महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों के सौंदर्यीकरण को लेकर राज्य के दो मंत्रियों के बीच अलगाव बढ़ता जा रहा है. महानगर के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम हैं, लेकिन उनको इन योजनाओं के बारे में जानकारी ही नहीं है. उनके बजाय राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र को मुख्यमंत्री ज्यादा तवज्जो दे रही हैं.
कुछ दिनों से मुख्यमंत्री राज्य के शहरी विकास मंत्री के कार्यो से शायद खुश नहीं हैं. इसलिए रोगी कल्याण समिति का चेयरमैन होने के बाद भी उनको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने पीजी अस्पताल का दौरा किया था, उस समय भी उनके साथ राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र थे और मुख्यमंत्री ने उनको ही अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर जोर देने का निर्देश दिया था. शनिवार को राज्य के परिवहन मंत्री व रोगी कल्याण समिति के उपाध्यक्ष मदन मित्र ने महानगर के तीन अस्पतालों, पीजी, बांगुर व शंभुनाथ पंडित अस्पताल के सौंदर्यीकरण की योजना की घोषणा की.
अस्पतालों में अब किसी प्रकार का पोस्टर नहीं लगाया जा सकता है, साथ ही तीनों अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिर्फ इन तीन अस्पतालों के सौंदर्यीकरण पर सांसद कोटे से छह करोड़ रुपये दिये जायेंगे. शंभुनाथ पंडित अस्पताल में महिलाओं के लिए 10 और बेड लगाये जायेंगे. इसके साथ ही यहां दी जानेवाली परिसेवाओं का भी विकास किया जायेगा.