कोलकाता: एक कार्यक्रम के दौरान तृणमूल के दो गुटों में झड़प में एक क्लब के सदस्य की मौत हो गयी. घटना लेक इलाके के अश्विनी दत्ता रोड में गुरुवार रात घटी. घटना में मारे गये व्यक्ति का नाम कमल बर्धन (38) है. वह लेक इलाके के पंडितिया रोड का रहने वाला था. घटना के बाद उस क्लब के एक सदस्य बापी हल्दार की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम आशीष दास (49) और बापी मजुमदार उर्फ आदा बापी (32) बताया गया है. घटना के बाद दोनों को उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस घटना में अप्पल दलोई (30) अब तक फरार है.
क्या था मामला
लेक इलाके के पंडीतिया रोड में आनंद कानन नामक एक क्लब है. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर गुरुवार को वहां फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसके बाद रात को इलाके में रात्रिभोज का कार्यक्रम चल रहा था. क्लब के सदस्यों का आरोप है कि अचानक शराब के नशे में अप्पल दलोई नामक व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ वहां आ पहुंचा. उसने कार्यक्रम में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
इस बात पर क्लब के सदस्यों और उन तीनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच कमल बर्धन बीच-बचाव के लिए वहां आ पहुंचा. शिकायतकर्ता बापी हल्दार ने पुलिस को बताया कि उसे देखते ही अप्पल एक बांस लेकर कमल पर टूट पड़ा और उसके शरीर के कई हिस्से में वार किया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर कमल की मौत हो गयी.
क्या कहती है पुलिस
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अटैक के कारण कमल की मौत होने का कारण बताया गया है. शिकायत के आधार पर पाटुली थाने की पुलिस ने आशीष और बापी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से अप्पल फरार है, उसकी तलाश जारी है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गत सप्ताह क्लब के पूर्व सचिव को उनके पद से हटा दिया गया था. इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने ही तीनों को शराब पीला कर उससे बदले के रूप में क्लब के कार्यक्रम बाधा देने के लिए तोड़फोड़ करवायी.