कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट से अब प्रीपेड टैक्सी लेने के लिए रूट का चयन करना होगा. चुने गये रूट की दूरी के अनुसार किराया लिया जायेगा. यह नयी सेवा आरंभ हो गयी है. यात्रियों की सुविधा के लिए विधाननगर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने प्रीपेड किराये की सूची तैयार की है. एयरपोर्ट प्रीपेड टैक्सी बूथ के सामने दो डिस्पले बोर्ड लगाये गये हैं. इसके साथ ही प्रीपेड काउंटर पर धांधली व विमान यात्रियों के सामान की नजरदारी के लिए एयरपोर्ट प्रीपेड बूथ के सामने दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
इस संबंध में विधाननगर कमिश्नरेट के एसीपी (दो) अर्को बनर्जी ने बताया कि प्रीपेड किराये को रूट के किमी के आधार पर तैयार किया गया है. नये प्रीपेड किराये को राज्य परिवहन दफ्तर के नियम व कानून के अंतर्गत तैयार किया गया है. इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि विमान यात्री अक्सर जल्दीबाजी में अपना पर्स, लैपटॉप और बैग छोड़ कर चले जाते हैं, जिसे कोई चुरा कर न ले, इस पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी के फुटेज की मदद ली जायेगी.
वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी के फुटेज से इस प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. उन्होंने कहा कि कोलकाता में रूट चयन कर किमी के हिसाब से प्रीपेड किराया चुकाने का सिस्टम सबसे पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू किया गया है. इस प्रकार की सुविधा विदेशों में उपलब्ध है.
इधर, किराये की नयी सूची से टैक्सी चालकों में रोष है. उनका कहना है कि विधाननगर कमिश्नरेट पुलिस के नये सिस्टम से उन्हें घाटा हो रहा है. इस संबंध में एयरपोर्ट के एक टैक्सी चालक राज कुमार साव ने बताया कि पहले प्रीपेड में न्यूनतम किराया 130 रुपये था, जिसे घटा कर 90 रुपये कर दिया गया है.
विधाननगर कमिश्नरेट ने हर गंतव्य को किमी में डाल कर उसका किराया घटा दिया है. किमी के आधार पर किराया तय करने की वजह से उन्हें बाध्य होकर रूट के मुताबिक यात्रियों को उनके गंतव्य पर पहुंचाना पड़ रहा है. इससे कभी ज्यादा दूरी, तो कभी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. ट्रैफिक जाम में फंसने के दौरान अनजान यात्रियों और टैक्सी चालकों के बीच विवाद हो रहा है. नौबत हाथापाई व टैक्सी से उतरने व उतारने तक आ जा रही है. इस संबंध में विमान यात्री पकंज सराफ ने बताया कि वह महीने में चार बार एयरपोर्ट से प्रीपेड टैक्सी की सेवा लेते हैं, लेकिन विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुरू की गयी नयी प्रणाली के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. पुलिस इसके बारे में यात्रियों को अवगत नहीं करा रही है.