कोलकाता : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि भाजपा के नारे ‘भाग ममता भाग’ के बदले यह ‘भाग मोदी भाग’ हो गया. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 2016 में होने वालेविधानसभा चुनाव के लिए ‘भाग ममता भाग’ नारे का उपयोग किया है.
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट में कहा, बंगाल में भाजपा द्वारा प्रयोग किए जाने वाले एक बेमजा नारे की व्याख्या करते हुए मैं कहना चाहता हूं : दिल्ली के लोगों ने आज कहा, भाग मोदी भाग. भाजपा सरकार को कुछ ही महीनों में राजनीतिक रुप से हटा दिया गया है. निश्चित तौर पर यह जादू है. लोगों का जादू.
बंगाल में भाजपा के नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पिछले साल 30 नवंबर को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 2014 भाग मदन भाग. 2015 भाग मुकुल भाग. 2016 भाग ममता भाग. पश्चिम बंगाल में परिवहन मंत्री मदन मित्रा सारदा चिटफंड मामले में जेल में हैं और मुकुल राय से हाल ही में सीबीआई ने पूछताछ की है.