कोलकाला: देश में नकली नोटों की तस्करी बांग्लादेश से ही होती है और पश्चिम बंगाल नोट तस्करों के लिए मुख्य द्वार के रूप में है. बंगाल के दो जिले मुर्शिदाबाद व मालदा के जरिये बांग्लादेशी नोट तस्कर आसानी से प्रवेश करते हैं, लेकिन पिछले कुछ महीने में सुरक्षा एजेंसियों ने इन दोनों जिलों में छापामारी अभियान चला कर लाखों के नकली नोट जब्त किये हैं. इसलिए नोट तस्करों ने यहां बांग्लादेश से नकली नोट को लाने के नया रास्ता चुना है.
अब मालदा व मुर्शिदाबाद के बजाय नदिया व कूचबिहार जिले से तस्कर प्रवेश कर रहे हैं. अब बांग्लादेश के अलावा नेपाल व भूटान से भी यहां नकली नोट लाये जा रहे हैं. राज्य के उत्तर बंगाल के जिलों से आसानी से नकली नोट यहां पहुंचाये जा रहे हैं.
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय व सीमा सुरक्षा विभाग ने राज्य के गृह मंत्रलय को अवगत करा दिया है. साथ ही राज्य की सुरक्षा एजेंसी, खुफिया विभाग व सीमा सुरक्षा बल को मिल कर कार्य करने की सलाह दी है.