कोलकाता/नयी दिल्ली: सारधा चिटफंड के पैसे और आतंकवाद के बीच संबंध का अभी तक की जांच में खुलासा नहीं होने के सरकार के जवाब से पैदा हुए विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि जांच अभी जारी है और तृणमूल कांग्रेस को पहले से ही नतीजे पर नहीं पहुंच जाना चाहिए. श्री जावडेकर की यह टिप्पणी कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह द्वारा लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब के बाद पैदा विवाद को शांत करने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है.
श्री सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया था कि अभी तक की जांच में खुलासा नहीं हुआ है कि सारधा चिट फंड धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण के लिए किया गया है. उनका यह जवाब भाजपा प्रमुख अमित शाह द्वारा रविवार को कोलकाता में एक रैली को संबोधित किए जाने के दौरान लगाए गए ऐसे ही आरोपों के विपरीत है. पर्यावरण और वन मंत्री जावडेकर ने कहा : तथ्य यह है कि सारदा घोटाला हुआ और लाखों बंगालियों को भुगतना पडा तथा कई तृणमूल कांग्रेस नेताओं को फायदा हुआ और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि सारा पैसा कहां गया.उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ धन का पता लगाया गया है और कुछ का पता लगाया जाना बाकी है.
उन्होंने कहा : जहां तक बर्दवान आतंकी साजिश का संबंध है इस बात की जांच हो रही है कि उन्हें धन कहां से मिला. मंत्री ने जो जवाब दिया है , वह उन्होंने आज तक की स्थिति बतायी है कि अंतिम सबूत अभी तक नहीं है. लेकिन मुङो पक्का विश्वास है कि दोनों जांच से सचाई सामने आयेगी. इसलिए तृणमूल को जांच के बारे में पूर्वाग्रह नहीं पालना चाहिए.