पुरुलिया. वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे यात्रियों से भरी बस के पलट जाने से 21 यात्री घायल हो गये. गुरुवार सुबह जिले के टामना थाना क्षेत्र के सुखलाड़ा गांव के समक्ष यह दुर्घटना हुई. बस यात्री कमलेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया वे देवघर के मधुपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने झारखंड के जमशेदपुर से जा रहे थे. पुरुलिया बड़ाबाजार रास्ते के सुखलाड़ा गांव के समक्ष बस के अगले पहिए का टायर फट जाने से बस रास्ते के किनारे काफी नीचे झाड़ी में जा गिरी. जिसमें कमोबेश सभी यात्री घायल हुए लेकिन 21 यात्रियों, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं, उन्हें काफी चोटें आईं. पहले इन सभी को स्थानीय चकोलतोर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें तुरंत पुरुलिया देबेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया 21 में से कुछ यात्रियों को थोड़ी चोटें आईं हैं. कुछ यात्रियों को अधिक चोट लगी है. सभी का इलाज चल रहा है. घायलों की हालात में सुधार हो रहा है.
Advertisement
यात्रियों से भरी बस पलटने से 21 लोग हुए घायल
वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे यात्रियों से भरी बस के पलट जाने से 21 यात्री घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement