17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को टैक्सी हड़ताल

कोलकाता: टैक्सी चालकों पर कथित पुलिस जुल्म के खिलाफ सीटू ने आठ दिसंबर को राज्यव्यापी टैक्सी हड़ताल का आह्वान किया है. इसी दिन नवान्न अभियान भी होगा. शुक्रवार को सीटू कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वेस्ट बंगाल टैक्सी हॉकर्स यूनियन (सीटू) के नेता व पूर्व मंत्री अनादि साहू ने घोषणा की कि 10 सूत्री […]

कोलकाता: टैक्सी चालकों पर कथित पुलिस जुल्म के खिलाफ सीटू ने आठ दिसंबर को राज्यव्यापी टैक्सी हड़ताल का आह्वान किया है. इसी दिन नवान्न अभियान भी होगा.

शुक्रवार को सीटू कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वेस्ट बंगाल टैक्सी हॉकर्स यूनियन (सीटू) के नेता व पूर्व मंत्री अनादि साहू ने घोषणा की कि 10 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल का आह्वान किया गया है.

10 सूत्री मांगों में अविलंब टैक्सी चालकों सहित 25 लोगों के खिलाफ झूठे मामले वापस लेने, पांच हजार रुपये का जबरन जुर्माना समाप्त करना आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्ष से बार-बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन टैक्सी किराये में वृद्धि नहीं हुई है. टैक्सी किराये में वृद्धि की जाये. हावड़ा स्टेशन पर रेल पुलिस व ट्रैफिक पुलिस का जुल्म बंद करना होगा. टैक्सी वेटिंग चार्ज बढ़ाना होगा. कोलकाता व अन्य सड़कों पर सरकार स्वीकृत टैक्सी स्टैंड शुरू हो.

आश्वासन के बावजूद कुछ नहीं

उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री मदन मित्र को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था. मंत्री ने भी विचार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक भी मांग पूरी नहीं हुई. इस कारण वे हड़ताल करने के लिए बाध्य हुए हैं. यदि राज्य सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो बड़ा आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें