कोलकाता: राज्य की जूट मिलों में बुधवार को श्रमिक संगठनों की हड़ताल रहेगी. एक दिन की इस हड़ताल से उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है.
अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में श्रमिक संगठनों ने हड़ताल का एलान किया है. हड़ताल को टालने के लिए राज्य सरकार ने त्रिपक्षीय बैठक बुलायी थी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका. बैठक में श्रम मंत्री मलय घटक मौजूद थे, फिर भी बात नहीं बनी. राज्य में जूट उद्योग मुश्किल हालात से गुजर रहा है. उत्पाद की मांग कम होने से लगभग सभी जूट मिलों में प्रबंधन ने उत्पादन में कमी की है.
इसकी वजह से मजदूर प्रभावित हुए हैं. उन्हें पूरा काम नहीं मिल रहा है. कई मिलें प्रबंधन व यूनियन के बीच विवाद के कारण बंद हो चुकी हैं. एआइटीयूसी नेता देवाशीष दत्ता ने बताया कि 20 जूट मिलों की श्रमिक यूनियनों ने एक दिवसीय हड़ताल का एलान किया है. तब भी हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो और बड़ा आंदोलन होगा.