मालदा: दो लाख रुपये के नकली नोटों के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना सोमवार तड़के चार बजे की है. जवानों ने कालियाचक थाना अंतर्गत भारत-बंगलादेश सीमा पर स्थित चरीअनंतपुर गांव से युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से नकली नोट बरामद किये गये हैं.
बाद में बीएसएफ ने उसे जाली नोट के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया है कि जाली नोट के साथ पकड़े गये युवक का नाम साबुक शेख (27) है और वह कालियाचक थाना अंतर्गत कमार गांव का रहने वाला है.
सोमवार तड़के जब वह दो लाख रुपये के नकली नोट के साथ भारत-बंगलादेश सीमा पर पहुंचा तो बीएसएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पहरेदारी में लगे जवानों को संदेह होने पर उसकी तलाशी ली और दो लाख रुपये के जाली नोट बरामद कर लिये. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया है कि बंगलादेश से इस नोट को कालियाचक में किसी को देने के लिए उसे कहा गया था. इसी के अनुसार वह नकली नोट लेने के लिए भारत-बंगलादेश सीमा पर आया था. वह नकली नोट को कालियाचक में किसी को सौंप पाता उससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया.
इस बीच, भारत-बंगलादेश सीमा पर जाली नोट के कारोबार को रोकने के लिए बीएसएफ ने अपनी पहरेदारी बढ़ा दी है. बीएसएफ के साथ ही पुलिस ने भी धर-पकड़ अभियान तेज कर दिया है और पिछले कुछ महीनों के दौरान जाली नोट के साथ कई लोगों को धर दबोचा है. बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी भारत-बंगलादेश सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जायेगी, ताकि जाली नोट के कारोबारियों पर अंकुश लगाना संभव हो सके.