23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़, थाने में वाहन को फूंका

ठेकेदार की लाश मिलने के बाद जयगांव में आक्रोश, बंद रहीं दुकानें अलीपुरद्वार : ठेकेदार राजकुमार पांडेय की अस्वाभाविक मौत को छिंताईबाजों द्वारा की गयी हत्या करार देते हुए आज व्यवसायियों ने अपना व्यवसाय बंद रखा व स्थानीय लोगों के साथ मिल कर थाने का घेराव किया. अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के भूटान सीमा […]

ठेकेदार की लाश मिलने के बाद जयगांव में आक्रोश, बंद रहीं दुकानें

अलीपुरद्वार : ठेकेदार राजकुमार पांडेय की अस्वाभाविक मौत को छिंताईबाजों द्वारा की गयी हत्या करार देते हुए आज व्यवसायियों ने अपना व्यवसाय बंद रखा व स्थानीय लोगों के साथ मिल कर थाने का घेराव किया. अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के भूटान सीमा से सटे जयगांव इलाका आज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां लाखों लोग रहते हैं. कुछ दिनों से इस इलाके में छिनताई की घटना ज्यादा घट रही है. कईयों को छिंताईबाजों के चंगुल में फंस कर जान भी गवानी पड़ी.

पुलिस भी इस मामले में निष्क्रिय भूमिका निभा रही थी. आज जयगांव के एक नंबर ग्राम पंचायत के मल्लिक गैरेज के सामने स्थित एक पुल के नीचे से 50 वर्षीय ठेकेदार राजकुमार पांडेय का क्षत-विक्षत शव स्थानीय लोगों ने देखा. स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार रात को छिंताईबाजों के हाथों ही राजकुमार पांडेय को अपनी जान गवानी पड़ी. पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने आज सुबह से भूटान सीमांत के सभी सड़कों पर चक्का जाम कर दिया. पथावरोध के कारण भूटान के कई पर्यटक रास्ते में फंस गये.

पर्यटकों को काफी दिक्कतें हुई. सिर्फ पथावरोध ही नहीं स्थानीय लोगों ने जयगांव थाने का भी घेराव किया. सैंकड़ों की तादाद में लोग थाना के सामने जमा हो गए. मुख्य गेट बंद रहने के बावजूद उपस्थित लोगों ने गेट तोड़ कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की. इसी बीच उत्तेजित भीड़ ने थाने में रखे एक भूटान नंबर के वाहन को आग के हवाले कर दिया. स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस को दो राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े. खबर मिलते ही भारी पुलिस बल लेकर अलीपुरद्वार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया वहां पहुंचे. सभी अवरोध उन्होंने हटवा दिया. इलाके के विधायक वीलसन चंप्रमारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर उत्तेजित जनता को शांत करने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें