17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस से 88 लाख जब्त, दो गिरफ्तार

कोलकाता/हावड़ा : रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को नई दिल्ली-हावड़ा डाउन राजधानी एक्सप्रेस से दो लोगों को 88 लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मनोज कुमार (38)और प्रेमचंद्र (43) है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के करैली थाना के नेहरू नगर इलाके के रहने वाले बताये जाते […]

कोलकाता/हावड़ा : रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को नई दिल्ली-हावड़ा डाउन राजधानी एक्सप्रेस से दो लोगों को 88 लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मनोज कुमार (38)और प्रेमचंद्र (43) है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के करैली थाना के नेहरू नगर इलाके के रहने वाले बताये जाते हैं. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों इलाहाबाद स्टेशन से नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के ए-4 बोगी में सवार हुए थे.

पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के महा पर्यवेक्षक सह वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त वीके ढांका ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के ए-4 बोगी में सवार दोनों आरोपियों को हमारे ट्रेन स्कॉर्ट कंपनी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया. एक आरोपी मनोज कुमार अपनी सीट से बार-बार उठकर उधर-उधर देख रहा था. उसकी संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए आरपीएफ अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से रुपयों से भरा बैग बरामद हुआ. उसी की निशान देही पर उसके दूसरे साथी प्रेमचंद्र को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि हमने दोनों आरोपियों को रेलवे राजकीय पुलिस को हवाले कर दिया है.

श्री ढांका ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर गिरोह के लिए काम करते थे. अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज व प्रेमचंद्र सोने-चांदी की तस्करी से जुड़े हुए हैं. ये दोनों कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित कच्च सोना के सबसे बड़े बाजार सोना पट्टी से अन्य राज्यों में सोने की तस्करी करते थे. इस बार भी वे इसी सिलसिले में कोलकाता आ रहे थे, लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब होते इससे पहले ही आरपीएफ ने उन्हें धर दबोचा.

दोनों की गिरफ्तारी के बाद हावड़ा स्टेशन पर चर्चा का बाजार गरम है. दूसरी तरफ पुलिस पैसे से भरे बैग और दो लोगों की गिरफ्तारी को कोलकाता के चौरंगी विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देख रही है कि कहीं इन पैसों का इस्तेमाल 13 अगस्त को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में तो नहीं होने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें