सिलीगुड़ी : दक्षिण सिक्किम के नामची थाना क्षेत्र के मामरिंग पुलिस चौकी अंतर्गत तीस्ता नदी में बीती शाम नहाने गये तीन छात्र के डूब जाने से हड़कंप मच गया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद छात्रों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
सिक्किम व बंगाल की पुलिस तीनों छात्रों की खोज में तीस्ता नदी को खंगालने में जुटी है. डूबे छात्रों की पहचान नौवीं कक्षा के छात्र किशन राय (14), आठवीं का छात्र रमेश राय (16) व छठी कक्षा का छात्र बिक्रम राई (12) के रूप में हुई है. नामची थाना के पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम करीब 4.00 बजे तीनों छात्र एक साथ मामरिंग की तीस्ता नदी में नहाने गये थे.
नदी के तेज बहाव में पहले किशन डूबने लगा, तो उसे बचाने के चक्कर में रमेश व बिक्रम भी नदी में समा गये. खबर फैलने के साथ ही रेसक्यू टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. कल देर रात तक तीनों का कोई अता-पता नहीं चला. शुक्रवार को बंगाल पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी और तीस्ता नदी में खोज कर सिक्किम पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी है. शुक्रवार सुबह से ही तीनों की खोज में सिक्किम व बंगाल पुलिस तीस्ता को खंगालने में जुटी है. खबर लिखे जाने तक तीनों का सुराग नहीं मिल पाया है.