23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली पत्नी से तलाक लिये बिना ही रचाई दूसरी शादी

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना के पानागढ़ रेलपार में पहली पत्नी व पुत्र होने के बावजूद दूसरा विवाह किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. अभियुक्त पति प्रदीप भौमिक के खिलाफ पहली पत्नी ने उक्त आरोप लगाया है. पहली पत्नी बेबी राज भौमिक तथा पुत्र प्रशांत भौमिक ने आरोप लगाया है […]

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना के पानागढ़ रेलपार में पहली पत्नी व पुत्र होने के बावजूद दूसरा विवाह किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. अभियुक्त पति प्रदीप भौमिक के खिलाफ पहली पत्नी ने उक्त आरोप लगाया है. पहली पत्नी बेबी राज भौमिक तथा पुत्र प्रशांत भौमिक ने आरोप लगाया है कि प्रदीप ने मुझसे बिना तलाक लिए ही घर में काम करने वाली परिचारिका से दूसरी शादी कर ली है. इतना ही नहीं प्रदीप ने अपनी सारी संपत्ति दूसरी पत्नी के नाम लिख दी है.

आज सास-ससुर की संपत्ति दूसरी स्त्री के साथ मिलकर प्रदीप यहां से लेकर भागने की फिराक में था. जब इसकी सूचना मिली तो पहली पत्नी ने उन्हें धर-दबोचा. बेबी राज का आरोप है कि वह आंगनबाड़ी कर्मी है तथा अपने मायके के ही एक आंगनबाड़ी में काम करती है. पानागढ़ काम के कारण आना-जाना करना पड़ता है.

इस बीच मेरे पति ने घर में काम करने वाली परिचारिका को फांस कर उसके साथ अवैध रूप से दूसरा विवाह कर लिया. मेरे रहते हुए मुझसे बिना तलाक लिए ही दूसरा विवाह करना गैरकानूनी है. इसके बाद घटना को लेकर बेबी राज ने कांकसा थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है. लेकिन पुलिस स्थानीय शासक दल के कुछ लोगों के इशारे पर पुलिस मेरी शिकायदत दर्ज नहीं कर रही है. कोर्ट में मामला चल रहा है. घटना को लेकर प्रदीप भौमिक से पूछने पर उन्होंने बताया कि बेबी राज पहली पत्नी है लेकिन दूसरी पत्नी के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. इस घटना को लेकर आज इलाके में उत्तेजना की स्थिति देखी गई.

स्थानीय भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर स्थानीय शासक दल के कुछ लोग लीपापोती कर रहे हैं, जो सरासर अनैतिक कार्य है. वे लोग दोषी को समर्थन दे रहे हैं. जबकि पीड़ित पहली पत्नी को वे लोग मदद नहीं कर रहे हैं. इससे भी इलाके के लोगों में नाराजगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें