पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
Advertisement
लापता युवती का नहीं मिला सुराग लोगों ने थाना का किया घेराव
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी एनजेपी थाना के साउथ कॉलोनी की कोहिनूर खातून 24 नवंबर से है लापता सिलीगुड़ी : पिछले एक सप्ताह से लापता युवती का कोई सुराग नहीं खोज पाने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को एनजेपी थाना का घेराव किया और जमकर विरोध जताया. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ […]
एनजेपी थाना के साउथ कॉलोनी की कोहिनूर खातून 24 नवंबर से है लापता
सिलीगुड़ी : पिछले एक सप्ताह से लापता युवती का कोई सुराग नहीं खोज पाने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को एनजेपी थाना का घेराव किया और जमकर विरोध जताया. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लापता युवती का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि अगर पुलिस युवती का पता लगाने नहीं लगा पाती है वे सड़क पर पर उतरकर वृहद आंदोलन करेंगे.
गौरतलब हो कि 24 नवंबर बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत साउथ कॉलोनी इलाके की निवासी कोहिनूर खातून लापता हो गई थी. परिवार वालों का कहना है कि वह युवती थैलेसीमिया से पीड़ित है. युवती के लापता होने के बाद परिवार वालों की ओर से एनजेपी थाना में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस से मुलाकात की. आरोप है कि आज तक पुलिस उस युवती का सुराग नहीं तलाश पायी है.
परिवारिक सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार फेसबुक के माध्यम से उस युवती का राजेस्थान के किसी युवक जय चौधरी के साथ दोस्ती हुई थी. हालांकि युवती के गायब होने के पीछे उस युवक का हाथ है या नहीं, ये भी रहस्य बना हुआ है. शुक्रवार को इलाके के लोग एक रैली के माध्यम से एनजेपी थाने में पहुंचे.
उसके बाद थाने में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में स्थानीय मिठू राय ने बताया कि युवती के लापता होने के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को काफी सहयोग किया है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि आये दिन महिलाओं के साथ हिंसात्मक घटनाएं हो रही है. कोहिनूर के साथ कोई हादसा ना हो जाये, इसकी चिंता भी उसके परिजनों को सता रही है.
अंत में हारकर इलाके के लोगों ने युवती को खोजने को लेकर पुलिस पर दवाब बढ़ाने के लिए एकजुट हो थाने का घेराव किया. इस घेराव प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भी एनजेपी थाना अंतगर्त फूलबारी सीमांत इलाके के एक खाली मैदान के जलाशय से एक महीने से लापता युवती का शव बरामद हुआ था. घटना के बाद एनजेपी थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement