बर्दवान : बर्दवान महिला थाना पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम अलक पोडेल बताया गया है. आरोपी युवक को पुलिस ने बर्दवान कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे सात नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती मंतेश्वर थाना अंतर्गत हाटपाडा की रहने वाली है.
पिछले आठ अप्रैल को एक शादी समारोह में युवती का अलक पोडेल के साथ परिचय हुआ था. अलक ने युवती का फोन नंबर मांगा, पहले से युवती ने इंकार कर दिया, लेकिन बाद में अपना नंबर दे दिया. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. पिछले 17 अक्टूबर को आरोपी लड़के ने फोन पर ही शादी करने का आश्वासन दिया और युवती को बर्दवान के सदरघाट में बुलाया और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में युवती ने थाने में लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.