सिलीगुड़ी : केंद्रीय खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की सिलीगुड़ी विंग ने खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को मुहिम चला शहर के चम्पासारी इलाके से दो तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से 6.541 किलो अफीम बरामद किया गया. दोनों तस्कर जम्मू कश्मीर के रहनेवाले हैं.
वहीं बरामद अफीम का अनुमानित बाजार मूल्य 19 लाख 63 हजार रुपये बताया गया है. डीआरआइ ने दोनों को गुवाहाटी से सिलीगुड़ी पहुंची एक गैर सरकारी बस से गिरफ्तार किया. दोनों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद दोनों की जमानत याचिका खारिज कर एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
अब गुरुवार को एनडीपीएस कोर्ट में दोनों की पेशी होगी. डीआरआइ के अधिवक्ता रतन बनिक ने मीडिया कर्मियों को बताया कि गिरफ्तार तस्करों की शिनाख्त अमरजीत सिंह व ज्योति शर्मा के रूप में हुई है. दोनों जम्मू कश्मीर के निवासी हैं. दोनों अफीम के पैकेट के साथ एक गैर सरकारी बस से गुवाहाटी से सिलीगुड़ी पहुंचे थे. अफीम को गुवाहाटी से जम्मू कश्मीर तस्करी करने की योजना थी.