10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइट क्लब के मैनेजर संग 30 गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर के विभिन्न नाइट क्लब व सिंगिंग बार में औचक छापेमारी कर पुलिस व आबकारी विभाग के नियमों की अनदेखी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नाइट क्लब का मैनेजर, ग्राहक व कुछ भी कर्मचारी शामिल हैं. […]

कोलकाता : महानगर के विभिन्न नाइट क्लब व सिंगिंग बार में औचक छापेमारी कर पुलिस व आबकारी विभाग के नियमों की अनदेखी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में नाइट क्लब का मैनेजर, ग्राहक व कुछ भी कर्मचारी शामिल हैं. लालबाजार के अधिकारियों का कहना है कि पाबंदी के बावजूद इन सिंगिंग बार व नाइट क्लब में कर्मियों को देर रात तक बार व नाइट क्लब खोले रखने व ग्राहकों को शराब परोसते हुए इन्हें रंगेहाथों पकड़ा गया.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि उन्हें आये दिन खबर मिल रही थी कि शहर के नाइट क्लब, बार व सिंगिंग बार ऐसे हैं, जो आबकारी विभाग व पुलिस के निर्देश का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं. समय बीत जाने के बावजूद देर रात तक वे बार व नाइट क्लब खुले रखते हैं. यही नहीं, देर रात तक वहां संगीत कार्यक्रम भी चलता रहता है और ग्राहकों को धड़ल्ले से शराब भी परोसा जाता है.
इस जानकारी के बाद इसपर लगाम कसने के लिए पुलिस की तरफ से औचक रेड करने का फैसला लिया गया. शनिवार रात को औचक रेड के दौरान गोरकी टैरेस में एक नाइट क्लब के मैनेजर को नियम को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर दक्षिण कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, शेक्सपीयर सरणी के अलावा न्यू मार्केट, चांदनी चौक जैसे इलाकों में छापेमारी कर कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इनमें कुछ ग्राहक व बार कर्मचारी ऐसे हैं, जो पुलिस से उलझ पड़े थे, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी कब से इस तरह की नियम की अनदेखी कर रहे थे, वे किसके निर्देश पर यह काम कर रहे थे. इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें