कोलकाता :प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के भारत प्रमुख एजाज अहमद उर्फ मोती अहमद उर्फ जीतू उर्फ इजाज (30) को मंगलवार को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गया से महानगर ले आयी. यहां उसे पहले लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाया गया.
Advertisement
आतंकी संगठन जेएमबी के भारत प्रमुख एजाज को पुलिस हिरासत, पूछताछ में उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी एसटीएफ
कोलकाता :प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के भारत प्रमुख एजाज अहमद उर्फ मोती अहमद उर्फ जीतू उर्फ इजाज (30) को मंगलवार को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गया से महानगर ले आयी. यहां उसे पहले लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाया गया. उसके बाद एसएसकेएम अस्पताल में उसकी चिकित्सीय जांच करायी गयी […]
उसके बाद एसएसकेएम अस्पताल में उसकी चिकित्सीय जांच करायी गयी थी, जहां से उसे बैंकशाल कोर्ट लाया गया. कोर्ट में पेश करने पर उसे 10 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है. एजाज को रविवार की देर रात बुनियादगंज थाने की जोड़ा मस्जिद स्थित पठानटोली इलाके से गिरफ्तार किया गया था.
कोर्ट परिसर में सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम :
जेएमबी के शीर्षस्तरीय नेता कौसर की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ले जाने के दौरान आतंकियों ने उसे छुड़ा लेने की साजिश की थी.उस वक्त जांच के दौरान कई आंतकियों के नामों का पता चला था. उनमें एजाज का नाम भी था. इसी को ध्यान में रखते हुए एजाज को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट परिसर लाया गया था. साथ ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. वहां काॅम्बैट फोर्स की तैनाती थी.
दस्तावेजों की जांच की जा रही है :
एजाज के कब्जे से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन व जेहादी दस्तावेज मिले हैं. उन दस्तावेजों की जांच की जा रही है.एसटीएफ अधिकारियों को अंदेशा है कि एजाज के कुछ साथी पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड और बिहार में भी छिपे हुए हैं. पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement