कोलकाता : लेकटाउन में साढ़े तीन वर्ष के बच्चे को बुरी तरह पीटने की आरोपी होम ट्यूटर पूजा सिंह को विधाननगर अदालत ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.विधाननगर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने आरोपी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा. उस पर विभिन्न धाराएं लगायी गयी हैं. विधाननगर अदालत का कोई भी वकील पूजा के पक्ष में खड़ा होने के लिए तैयार नहीं हुआ.
आखिरकार अदालत के निर्देश पर हाइकोर्ट के एक वकील उसके पक्ष में खड़े हुए. उसे शुक्रवार शाम विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी एवेन्यू इलाके से गिरफ्तार किया था.
उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की कोशिश, चोरी व गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. यह घटना बुधवार को सामने आयी जब सीसीटीवी फुटेज में उसे बच्चे को निर्मतता से पीटते हुए देखा गया था. मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी. अदालत में पूजा ने कहा कि बच्च उसकी बात नहीं सुन रहा था. इससे नाराज होकर उसने उसे मारा.
पूजा का दावा है कि बच्चे ने भी उसके साथ बुरा सलूक किया था. पांच घंटे की कुल सीसीटीवी फुटेज को यदि देखा जाये तो मामला स्पष्ट हो जायेगा. अदालत की ओर से लेकटाउन थाने की पुलिस को समूचा सीसीटीवी फुटेज पेश करने के लिए कहा गया है. बच्चे के परिवार ने पुलिस में अपनी शिकायत में कहा है कि ट्यूटर ने माफी मांगी थी और अनुरोध किया कि वह पुलिस में सूचना नहीं दें.
उसे कुछ ही दिन पहले बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने के काम पर लगाया गया था, लेकिन जब ट्यूटर का पति बच्चे के घर आया और उसने परिवारवालों को धमकी दी कि वे शिकायत दर्ज नहीं करायें, तब बच्चे के परिवार ने शिकायत दर्ज करायी. इस घटना को लेकर विवाद पैदा होने के बाद पूजा अपने एक रिश्तेदार के घर में छिप गयी थी.