12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और तीन मरीजों ने तोड़ा दम

मंत्री गौतम देव ने किया उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा मरनेवालों में एक नाबालिग शामिल मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 77 सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में जापानी बुखार (इंसेफ्लाइटिस) का कहर जारी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान और तीन मरीजों की मौत हो गयी. इस […]

मंत्री गौतम देव ने किया उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा

मरनेवालों में एक नाबालिग शामिल

मृतकों की संख्या बढ़ कर हुई 77

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में जापानी बुखार (इंसेफ्लाइटिस) का कहर जारी है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान और तीन मरीजों की मौत हो गयी. इस तरह अब इंसेफ्लाइटिस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77 हो गयी है.

मरनेवालों के ताजा मामले में एक नाबालिग भी शामिल है. मृतकों की पहचान सिलीगुड़ी के भक्तिनगर का रहनेवाला नीकि महतो (12), प्रधाननगर निवासी जलेस दास (70) व कूचबिहार निवासी जीवन दास (50) के रूप में हुई है.

अस्पताल ने नहीं की पुष्टि

हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने खबर लिखे जाने तक मृतकों के ताजा मामले की पुष्टि नहीं की है. प्रबंधन का कहना है कि जब-तक नयी सूची तैयार नहीं हो जाती है, तब-तक कुछ कहा नहीं जा सकता. उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों से ही इस महामारी से पीड़ित मरीजों का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती होने का सिलसिला जारी है. इस बीच मंत्री गौतम देव ने शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक भी की.

अब इंसेफ्लाइटिस पर गरमायी राजनीति

मरीजों के इलाज को लेकर तृणमूल में ही दो फाड़, परस्पर विरोधी बयान

युवा तृणमूल ने इलाज सही नहीं होने का लगाया आरोप

मेडिकल कॉलेज में रोगी सहायता केंद्र की स्थापना

गौतम देव ने कहा चिकित्सा में कमी नहीं

सिलीगुड़ी : महामारी इंसेफ्लाइटिस को लेकर अब उत्तर बंगाल में राजनीति भी गरमा उठी है. मरीजों के इलाज को लेकर तृणमूल कांग्रेस में ही दो फाड़ हो गये हैं. युवा तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इंसेफ्लाइटिस मरीजों का इलाज सही तरीके से नहीं होने का आरोप लगाया है.

युवा तृणमूल कांग्रेस की अलीपुरद्वार इकाई द्वारा शुक्रवार से अस्पताल परिसर में रोगी सहायता केंद्र की भी शुरुआत की गयी. वहीं, मंत्री गौतम देव ने चिकित्सा में कोई कमी न होने का दावा किया है.

इलाज को लेकर तृणमूल में उठा-पटक की स्थिति शुक्रवार को उस सामने आयी, जब युवा तृणमूल के नेता सौरभ चक्रवर्ती के नेतृत्व में रोगी सहायता केंद्र का उदघाटन किया गया. उदघाटन समारोह के दौरान श्री चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा कि इंसेफ्लाइटिस के मरीजों का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं हो रहा है. इलाज को लेकर चिकित्सक काफी लापरवाह हैं.

सही समय पर मरीजों को दवा नहीं दी जा रही है. उन्होंने बताया कि युवा तृणमूल कांग्रेस ने मरीजों व उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रोगी सहायता केंद्र खोला है. यहां मरीज व उनके परिजन इलाज से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत कर सकते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता उन शिकायतों को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि दूर-दराज गांवों से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है, इसलिए युवा तृणमूल के कार्यकर्ता एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ग्रामीण मरीजों को अस्ताल तक पहुंचायेंगे.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस की उत्तर बंगाल कोर कमेटी के चेयरमैन व विकास मंत्री गौतम देव शुक्रवार को इंसेफ्लाइटिस मरीजों का हाल-चाल लेने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मरीजों के इलाज पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा : मैं प्रत्येक वार्डो में मरीजों से बातचीत करके आया हूं. किसी ने भी इलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही या शिकायत नहीं की है.

उन्होंने कहा कि यहां पर्याप्त दवा व किट्स मौजूद हैं. जल्द ही यहां सीटी स्कैन मशीन भी चालू की जायेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित 36 मरीज भरती हैं. इनमें 14 महिला व 14 पुरुष व आठ बच्‍चों हैं. इनमें चार की हालत काफी नाजुक है.

ये चारों फिलहाल सीसीयू में भरती हैं. बीते दो-तीन दिनों में हालात पर काफी काबू पाया गया है. पहले की अपेक्षा इन दिनों इंसेफ्लाइटिस के मरीजों की संख्या में कमी आयी है. उन्होंने बताया कि जापानी बुखार से मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अब तक 24 लोगों की मौत हुई है.

श्री देव ने कहा कि पूरे उत्तर बंगाल में इंसेफ्लाइटिस को लेकर जनजागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें