12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसेफ्लाइटिस: 69 लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, विभिन्न वाडरें में फोगिंग शुरू

सिलीगुड़ी: दिमागी बुखर इंसेफ्लाइटिस से अब तक 69 लोगों की मौत के बाद लगता है दाजिर्लिंग जिला प्रशासन की नींद खुली है. इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिनों पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दी थी, लेकिन दाजिर्लिंग जिला प्रशासन ने आज यहां सिलीगुड़ी महकमा परिषद भवन में […]

सिलीगुड़ी: दिमागी बुखर इंसेफ्लाइटिस से अब तक 69 लोगों की मौत के बाद लगता है दाजिर्लिंग जिला प्रशासन की नींद खुली है. इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिनों पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दी थी, लेकिन दाजिर्लिंग जिला प्रशासन ने आज यहां सिलीगुड़ी महकमा परिषद भवन में आपात बैठक की.

इस बैठक में जिला शासक पुनीत यादव के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, प्राणी संपदा विभाग, शिक्षा, पीएचई तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इस बैठक में दाजिर्लिंग जिले के विभिन्न महकमा के महकमा शासक तथा ब्लॉक के बीडीओ भी शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिला शासक पुनीत यादव ने कहा कि इंसेफ्लाइटिस की बीमारी से लड़ने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि भले ही हर ओर इस बीमारी को लेकर आतंक हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस बीमारी की वजह से 124 लोगों की मौत हुई थी.

श्री यादव ने आगे बताया कि दाजिर्लिंग जिले में 88 लोगों के इस बीमारी से पीड़ित होने की खबर है. इन सभी के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि जिले में इंसेफ्लाइटिस सहित अन्य प्रकार के बुखारों से इस वर्ष 24 लोगों की मौत हुई है. जिले के माटीगाड़ा तथा नक्सलबाड़ी इलाके में इस बीमारी के मामले कुछ अधिक पाये गये हैं. जिन-जिन इलाकों में इंसेफ्लाइटिस का प्रभाव है, उन इलाकों की पहचान की जा रही है. यह बीमारी और अधिक नहीं फैले, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

सुअरों को दूर रखन की हिदायत
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुअर की वजह से इस बीमारी के फैलने की बात कही है, इसलिए प्राणी संपदा विभाग के अधिकारियों को विभिन्न इलाकों में सुअरों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. विभिन्न इलाकों में सुअरों की समीक्षा का काम शुरू हो गया है. आबादी वाले इलाके में यदि कहीं सुअर पाये गये, तो उसे हटाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुअरों को किसी भी घर से करीब 100 मीटर दूर रखना होगा. प्राणी संपदा विभाग के अधिकारियों के साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों को सुअरों की जांच के काम में लगाया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में फोगिंग मशीन के जरिये मच्छर मारने का काम शुरू हो गया है. विभिन्न वार्डो में लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग भी करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में फोगिंग मशीन से मच्छर मारने का काम हो रहा है उस इलाके के लोगों से उस दौरान अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां खुली रखने की अपील की गई है. इस बीच, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 6, 32 तथा 41 सहित कई वार्डो में आज सिलीगुड़ी नगर निगम ने फोगिंग मशीन के जरिये मच्छर मारने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर ब्लीचिंग पावडर तथा मच्छर नाशक तेल का भी छिड़काव किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें