-कोलकाता संवाददाता-
कोलकाताः कोलकाता के लेक टाउन इलाके के गोलाघाट में एक शिक्षिका ने साढ़े तीन साल के एक बच्चे को पढ़ाई के लिए बुरी तरह पीटा.
https://www.youtube.com/watch?v=yieVF47r87A
शिक्षिका पूजा सिंह बच्चे के घर में ही होम ट्यूशन पढ़ाती है. पूजा सिंह ने तीन दिन पहले ही उसके घर में पढाना शुरु किया था. शिक्षिका ने बच्चे को लात-घूंसे से पिटाई की. इस कारण बच्चे के शरीर से खून भी निकल आया.
यह खुलासा तब हुआ जब बच्चे के पैरेंट्स ने बच्चे के शरीर पर जख्म देखे. इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जब सीसीटीवी फुटेज का सच सामने आया तो उनके पैरेंट्स दंग रह गये. इसके बाद बच्चे के परिजन काफी आक्रोशित हो गये. उन्होंने शिक्षिका पूजा सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है.
शिक्षिका ने मामला पता चलने पर बच्चे के अभिभावकों से माफी मांगी और पुलिस को सूचित नहीं करने का अनुरोध किया. लेकिन बाद में इस अध्यापिका का पति आया और शिकायत नहीं दर्ज करवाने की धमकी दी. इसके बाद बच्चे के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करायी.
लेक टाउन पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अशोक सेन ने बताया, ‘‘हमें एक शिकायत मिली है और हम उस अध्यापिका की तलाश कर रहे हैं.