17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद

कोलकाता : 2016 में बरानगर के निवासी नेपाल घोष की हत्या के मामले में बारासात अदालत ने शुक्रवार को तीन युवकों को उम्रकैद की सजा सुनायी. तीनों के नाम सुरजीत कर्मकार (25), त्रिदीप विश्वास (23) और राजू शील (26) हैं. वे घोला थाना इलाके के निवासी हैं. क्या है मामला : गत 22 जुलाई 2016 […]

कोलकाता : 2016 में बरानगर के निवासी नेपाल घोष की हत्या के मामले में बारासात अदालत ने शुक्रवार को तीन युवकों को उम्रकैद की सजा सुनायी. तीनों के नाम सुरजीत कर्मकार (25), त्रिदीप विश्वास (23) और राजू शील (26) हैं. वे घोला थाना इलाके के निवासी हैं.

क्या है मामला : गत 22 जुलाई 2016 को न्यू टाउन थाना अंतर्गत तीनकन्या मोड़ से नेपाल घोष (40) नामक व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी. शव के गले और चेहरे पर जख्मों के निशान थे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में नेपाल की हत्या की बात सामने आयी. जांच में पुलिस को पता चला कि बरानगर इलाके के रहने वाले जयदेव दास (17) ने नेपाल से करीब 10 हजार रुपये उधार लिये थे. नेपाल के कई दफा रुपये मांगने के बावजूद जयदेव रुपये वापस नहीं लौटा रहा था. आरोप है कि इसी बात को लेकर जयदेव ने अपने तीनों दोस्त सुरजीत, त्रिदीप और राजू के साथ मिलकर नेपाल की हत्या की योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया.

जांच के बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. सुरजीत, त्रिदीप और राजू की सजा मुकरर्र कर दी गयी. मुख्य आरोपी जयदेव के खिलाफ जुवेनाइल कोर्ट में मामला जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें