13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों में 21 हजार लोग शामिल हुए भाजपा में

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा का दावा सिलीगुड़ी : पिछले चार दिनों के भीतर भाजपा में 21 हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए हैं. हर दिन ही भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. यह दावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने किया है. वह यहां शनिवार को सिलीगुड़ी […]

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा का दावा

सिलीगुड़ी : पिछले चार दिनों के भीतर भाजपा में 21 हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए हैं. हर दिन ही भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. यह दावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने किया है. वह यहां शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में भाजपा लोकसभा चुनाव के बाद एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरी है.

वर्तमान में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका भाजपा ही निभा रही है. इसलिए हर दिन ही भाजपा में शामिल होने वाले लोगों की होड़ लगी हुई है. श्री सिन्हा ने राज्य की तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तृणमूल नेताओं में खौफ का माहौल है. इसलिये तृणमूल के सभी नेता राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहे हैं और भाजपा में शामिल होने वाले लोगों को डरा-धमका रहे हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर राज्य में आतंक का माहौल कायम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि माकपा ने जिस तरह से आतंक फैलाने का काम किया था, उसी तरह का काम तृणमूल के नेता कर रहे हैं.

तापस के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उन्होंने कृष्णनगर के तृणमूल सांसद तापस पाल के हाल में की गयी बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. श्री सिन्हा ने कहा कि तापस पाल सहित तृणमूल के तमाम आला नेता जिस तरह के बोल बोल रहे हैं, वह निंदा योग्य है. उनके बयानों की वजह से ही राज्य में खून-खराबा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने तापस पाल के विरुद्ध लगातार आंदोलन चलाने की भी धमकी दी. उन्होंने कहा कि तापस पाल के खिलाफ विभिन्न थाने में मामले दर्ज कराये गये हैं, लेकिन पुलिस तापस पाल के खिलाफ कार्यवाही करने की दिशा में कोई काम नहीं कर रही है.

उन्होंने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद से राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है. केंद्र सरकार ने अच्छा आम बजट पेश किया है, जिसकी वजह से बेरोजगारी खत्म होगी, लेकिन राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण केंद्र के बजट का कोई लाभ पश्चिम बंगाल के लोगों को नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें