13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते जनाधार के आगे छोटा पड़ रहा भाजपा कार्यालय

कोलकाता: अब इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का जनाधार व समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भाजपा के इस बढ़ते जनाधार के बीच छह नंबर मुरली धर सेन लेन स्थित प्रदेश कार्यालय अब छोटा पड़ने लगा है. इस उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. इस […]

कोलकाता: अब इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का जनाधार व समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भाजपा के इस बढ़ते जनाधार के बीच छह नंबर मुरली धर सेन लेन स्थित प्रदेश कार्यालय अब छोटा पड़ने लगा है. इस उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. इस दिन देश की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को कोलकाता दौरे के अंतर्गत प्रदेश कार्यालय आना था.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जहां प्रदेश कार्यालय में भारी संख्या में भाजपा समर्थकों का जमावड़ा था, वहीं बड़ी संख्या में मीडिया के लोगों की भी नजर थी. इसके साथ एसएससी, पीटीटीआई, बीएड जैसे संस्थानों के प्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं को लेकर श्रीमती ईरानी से मिलना था. मंत्री के पहुंचने से पहले ही भाजपा कार्यालय में पेस कार्नर से लेकर प्रथम तल्ले के सभी कार्यालयों में खचाखच भीड़ था.

जैसे ही मंत्री का कारवां भवन के आगे आकर रूका, मीडिया के लोग हो या पार्टी के कार्यकर्ता या आम जनता सभी मंत्री की ओर दौड़ पड़े. मंत्री के अंगरक्षकों एवं भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने काफी मसक्कत के बाद स्मृति ईरानी को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा के कार्यालय में ले जाना पड़ा. एक तरफ छोटा जगह, दूसरी ओर भाजपा समर्थकों व आम जनता की विशाल भीड़. इस कारण प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर का चेन गेट को बंद करना पड़ा. जगह छोटा होने के कारण पूरी तरह से यह कार्यक्रम अव्यवस्थित होना था. इसी कारण शायद अंतिम समय में मंत्री स्मृति ईरानी के संवाददाता सम्मेलन को रद्द करना पड़ा. जगह के अभाव में आज पूरी तरह से अव्यवस्था देखने को मिली. आवश्यकता है कि बढ़ते जनाधार के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय का भी आकार बढ़ाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें