कोलकाता : लालबाजार के एंटी बग्लरी की टीम ने चोरी के आरोप में चंचल विश्वास नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर सर्वे पार्क इलाके में एक फ्लैट से 2.50 लाख रुपये के गहने चुराने का आरोप है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चार मार्च को सुब्रत गुप्ता के फ्लैट से 2.50 लाख रुपये के गहने की चोरी हो गयी थी. इसकी शिकायत सर्वे पार्क थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर चंचल विश्वास को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में बताया कि चोरी के गहने को उसने एक संस्था के पास बंधक रख कर 80 हजार रुपये बदले में लिये थे. इसके लिए उसने गहनों के नकली कागजात बनाये थे. इस जानकारी के बाद पुलिस अब गहनों को बरामद करने की कोशिश कर रही है.