Advertisement
दुर्गापुर में वर्चस्व को लेकर सरेआम की फायरिंग
दुर्गापुर : इस्पातनगर के अकबर रोड लाल मैदान में वर्चस्व को लेकर शनिवार की रात कथित तौर पर यूथ तृणमूल कर्मी रॉकी राय उर्फ दीपक राय उर्फ कांछा ने राहुल सिंह उर्फ आप्पू को पेट में गोली मार दी. इसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकला. राहुल […]
दुर्गापुर : इस्पातनगर के अकबर रोड लाल मैदान में वर्चस्व को लेकर शनिवार की रात कथित तौर पर यूथ तृणमूल कर्मी रॉकी राय उर्फ दीपक राय उर्फ कांछा ने राहुल सिंह उर्फ आप्पू को पेट में गोली मार दी. इसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकला.
राहुल को गांधी मोड़ स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर आरोपी के घर पर स्थानीय निवासियों ने तोड़फोड़ की.
रॉकी यूथ तृणमूल से जुड़ा है. दोनों गुट में कई महीनों से विवाद चल रहा था. शनिवार की देर शाम इस्पात नगर के डेविड हेयर मोड़ पर दोनों गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गये. किसी तरह उनका विवाद शांत हुआ.
इसके बाद रात्रि 11 बजे राहुल अकबर रोड के लाल मैदान के समीप दुकान पर खड़ा था. रॉकी अपने सहयोगियों के साथ बाइक से पहुंचा और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
राहुल के बड़े भाई राकेश सिंह ने बताया कि रॉकी ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली राहुल के पेट में लगने से दुकान के समीप जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद रॉकी राय हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया. फायरिंग की आवाज सुनते ही वार्ड पार्षद राजीव घोष एवं लाल मैदान के बस्ती के लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया. रॉकी को इलाके में रंगदारी टैक्स वसूलने एवं आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. तृणमूल के कुछ नेताओं का संरक्षण मिलने के कारण वह इलाके में खुलेआम आतंक मचाये रखता है. तृणमूल जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमलावर से उनके संगठन का कुछ भी लेना-देना नहीं है.
दोनों अपराधिक गुट हैं. पुलिस को निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देने को कहा गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घूरई ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम चुनाव के बाद दुर्गापुर शहर बारूद के ढेर पर है. शहर के कई इलाके में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. घर-घर पिस्तौल एवं बम बनाये जा रहे हैं, प्रशासन निष्क्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement