- ठगी का एहसास होने पर रिजेंट पार्क थाने में पीड़िता ने दर्ज करायी शिकायत
- गैरसरकारी कंपनी में काम करने के दौरान प्रेम के बंधन में बंध गये थे दोनों
- पीड़िता का आरोप : पहले शरीर के साथ खेला, फिर अकाउंट भी कर दिया खाली
- घटना के बाद से फरार है आरोपी, पुलिस ने शुरू की तलाश
Advertisement
कोलकाता : शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया, 50 हजार ठगे
कोलकाता : शादी के हसीन सपने दिखाकर एक शातिर युवक ने पहले युवती का भरोसा जीतकर उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया, फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार कर दिया. यही नहीं, आरोपी युवक पर पीड़िता से घर बनाने के नाम पर 50 हजार रुपये नगदी लेने का भी […]
कोलकाता : शादी के हसीन सपने दिखाकर एक शातिर युवक ने पहले युवती का भरोसा जीतकर उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया, फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार कर दिया.
यही नहीं, आरोपी युवक पर पीड़िता से घर बनाने के नाम पर 50 हजार रुपये नगदी लेने का भी आरोप लगा है. आरोपी का नाम कुंदन कुमार सिंह है. घटना रिजेंट पार्क इलाके के पूर्व पुटियारी की है. 32 वर्षीय पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत रिजेंट पार्क थाने में दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने शातिर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि न्यू अलीपुर इलाके में एक प्राइवेट कंपनी में दोनों काम करते थे. काम करने के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गये थे. दोस्ती का रिश्ता काफी लंबा होने के दौरान दोनों प्रेम के बंधन में बंध गये. कुंदन ने उससे विवाह करने का सपना दिखाया था.
इसके बाद दोनों के बीच एकाधिक बार शारीरिक संबंध भी बना. इसी बीच, कुंदन ने घर बनाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये भी लिये. इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया. वह उसके रुपये भी नहीं लौटा रहा था. इसके बाद पीड़िता को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उसने रिजेंट पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी घटना के बाद से फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement