12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : हावड़ा स्टेशन से 10 लाख के विदेशी सिगरेट बरामद

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा, स्टेशन के नार्थ पोस्ट थाना व कस्टम विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर हावड़ा स्टेशन के पार्सल एरिया से बड़ी संख्या में विदेशी सिगरेट की खेप बरामद पकड़ी. बरामद विदेशी सिगरेट की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है. जब सिगरेट को तलाशी के लिए खोला गया तो […]

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा, स्टेशन के नार्थ पोस्ट थाना व कस्टम विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर हावड़ा स्टेशन के पार्सल एरिया से बड़ी संख्या में विदेशी सिगरेट की खेप बरामद पकड़ी. बरामद विदेशी सिगरेट की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है. जब सिगरेट को तलाशी के लिए खोला गया तो उसमें से 14.62 रुपये नगद बरामद हुए.

बरामद 550 सिगरेट के पैकेट पर मेड इन स्वीडन जबकि 302 पैकेट्स पर मेड इन इंडोनेशिया लिखा मिला. जानकारों के अनुसार, एक पैकेट सिगरेट पैकेट की कीमत 160 रुपये बतायी जा रही है. रेलवे सुरक्षा बल ने सिगरेट व नोट को जब्त कर कस्टम विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया. बरामद 852 पैकेट विदेशी सिगरेटों को 14 कार्टूनों में पैक किया गया था.

14 कार्टून को गुवाहाटी से हावड़ा के लिए 12346 डाउन सराइघाट एक्सप्रेस में बुक किया गया था. ट्रेन बुधवार को सुबह 10.40 बजे हावड़ा स्टेशन के 17 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी. रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त रजनीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हावड़ा स्टेशन के साउथ पोस्ट के इंस्पेक्टर फरीद अहमद व उनकी टीम ने कस्टम विभाग के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त छापेमारी में विदेशों सिगरेटों की खेप पकड़ी.

इसे डाउन सराईघाट एक्सप्रेस में बुक कर हावड़ा लाया गया था. फिलहाल हमारी टीम यह जांच करने में जुटी हुई है कि इसकी सप्लाइ कहां होनेवाली थी. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल पॉर्सल अधिकारियों व लीट होल्डर्स से बात कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसे किसने बुक किया था. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी रेलवे सुरक्षा बल ने हावड़ा स्टेशन से ही भारी संख्या में विदेशी सिगरेट बरामद किया था.

युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के बादुडिया थाना क्षेत्र के शिवपुर स्थित बांस बागान से पिछले मंगलवार को कुंतल विश्वास (22) नामक एक युवक का शव बरामद मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका के पिता व तीन चाचा को गिरफ्तार किया है. उनके नाम (पिता) जयंत विश्वास, उदय विश्वास, कृष्ण विश्वास व देवदास विश्वास हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के अनुसार, कुंतल इलाके के एक युवती से प्रेम करता था जो युवती के घरवालों को पसंद नहीं था.बताया गया कि कई बार इस रिस्ते को लेकर दोनों को मना किया गया था, लेकिन वे नहीं मानें. पुलिस का अनुमान है कि इस कारण ही युवती के घरवालों ने कुंतल की हत्या कर दी होगी. हालांकि हत्या के सही कारणों के बारे में अभी पता नहीं चला है. पुलिस चारों आरोपियों के पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें