13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा-तृणमूल समर्थक भिड़े

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विधाननगर फांड़ी इलाके में स्थित हरिबाजार संलग्न चाय दुकान में मामूली विवाद को लेकर माकपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. घटना में दोंनो पक्ष के छह समर्थक गंभीर रूप से घायल हैं. इलाज के लिये इन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. दोनों पक्ष […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विधाननगर फांड़ी इलाके में स्थित हरिबाजार संलग्न चाय दुकान में मामूली विवाद को लेकर माकपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. घटना में दोंनो पक्ष के छह समर्थक गंभीर रूप से घायल हैं. इलाज के लिये इन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. दोनों पक्ष ने फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार विधाननगर फांड़ी के हरिबाजार इलाके में स्थित एक चाय दुकानदार के साथ मंगलवार की शाम विवाद हुआ था. इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ था. फिर बुधवार की शाम विवाद करने वाले लोग पुन: चाय दुकान में पहुंचे एवं बहस करने लगे. बात बढ़ गई. मामले ने देखते ही देखते राजनीतिक रंग ले लिया एवं मामूली विवाद ने तृणमूल व माकपा समर्थकों के बीच झड़प का रूप ले लिया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में डालिम अंसार(22), तबारक अंसार(45), शेख हसन अली(18), तालिम अंसार(26), शेख सइउद्दीन(23) एवं शेख मुसीरूद्दीन (45) को गंभीर चोट आयी है. इलाके में उत्तेजना का देखते हुए पुलिसिया गश्त बढ़ा दी गयी है. दोनों ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि माकपा समर्थकों पर तृणमूल समर्थक चाय दुकानदार चोरी का आरोप लगा रहा था. इसी के बाद विवाद बढ़ा एवं हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गयी. तृणमूल नेता शंकरलाल चटर्जी ने बताया कि यह कोई राजनीतिक घटना नहीं है. दुकान में पैसा चोरी के मामले को लेकर विवाद हुआ. माकपा इसे राजनीतिक रंग दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें