कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मांग से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है और यहां लोड शेडिंग की समस्या नहीं है. ऐसा ही दावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है. गुरुवार को सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश ही राजधानी दिल्ली व कई राज्यों में लोडशेडिंग की समस्या होती है, लेकिन बंगाल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. अभी जिस तरह से गरमी बढ़ रही है, ऐसे में देश के कई क्षेत्रों में लोडशेडिंग की समस्या हो रही है. लेकिन बंगाल में अब लोग लोडशेडिंग क्या होता है, उसे भूल गये हैं.
राज्य के बिजली विभाग में सरकार ने विकास की कई योजनाएं पूरी की हैं, जिससे लोगों को 24 घंटे बिजली मिल पा रही है. अब राज्य में बिजली उत्पादन मांग से अधिक हो रही है, इसलिए राज्य सरकार इसे अब पावर बैंक बनाने पर विचार कर रही है, जिससे अतिरिक्त बिजली को संरक्षित कर रखा जा सके और राज्य सरकार इसे अन्य राज्यों को भी बेचने पर विचार कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले राज्य सरकार यहां की मांग को पूरा करेगी, क्योंकि राज्य सरकार यहां के लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि बिजली मंत्री मनीष गुप्ता ने बुधवार को विधानसभा में बताया था कि वर्ष 2016 में राज्य में मांग से 1850 मेगावाट अधिक बिजली का उत्पादन होगा.