कोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को अपनी हिफाजत में लेने का आवेदन अदालत में सीबीआई की तरफ से किया जायेगा. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इसके पहले सुदीप्त सेन, देबजानी मुखर्जी, कुणाल घोष समेत इस मामले के सभी छह आरोपियों को अदालत में पेश करने का आवेदन सीबीआइ की तरफ से अलीपुर कोर्ट में किया गया था, जहां सुनवाई करते हुए अदालत ने इस आवेदन को मंजूर करते हुए आगामी 16 जून को सभी छह आरोपियों को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि उस दिन अदालत में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को अपनी हिफाजत में लेने का अदालत में सीबीआइ की तरफ से आवेदन किया जायेगा.
ज्ञात हो कि सारधा कांड की जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद इस मामले में सीआइडी की तरफ से कुल तीन मामले दर्ज किये गये हैं. उन तीनों मामलों से सिलसिले में पूछताछ के लिए अब सीबीआइ तीनों आरोपियों को अपनी हिफाजत में लेने का प्रयास करेगी.