सिलीगुड़ी: अलीपुरद्वार जल्द ही राज्य के नये जिले के रूप में वजूद में आ जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने नया जिला बनाने के लिए सैद्धांतिक रूप से फैसला ले लिया है. इस संबंध में सरकार के विधि विभाग (ज्यूडिशियल डिपार्टमेंट) के मशविरे की जरूरत है. कानूनी सलाह मिल जाने के बाद जिले की घोषणा कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि सड़क नेटवर्क सुधारने की राज्य की योजना के तहत भूटान और नेपाल के साथ सीमावर्ती सड़कों को सिलीगुडी से जोड़ा जायेगा जो पूर्वोत्तर का व्यावसायिक केंद्र है. उन्होंने कहा कि इस पर 14 हजार करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिले में 100 दिनों की कार्य परियोजना लागू नहीं होने की रिपोर्ट पर सुश्री बनर्जी ने कहा : हमें परियोजना पर जोर देने की जरुरत है.
उन्होंने उत्तर बंगाल के रायगंज और कूचबिहार में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यहां उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक के बाद कहा कि डुवार्स एवं तराई क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. इस पूरे क्षेत्र को एक पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने चाय बागान श्रमिकों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करने की बात भी कहीं. उन्होंने कहा कि चाय बागान मजदूरों की दयनीय स्थिति की जानकारी राज्य सरकार को है. राज्य सरकार चाय बागान श्रमिकों के साथ है. आने वाले दिनों में चाय बागान श्रमिकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने आइपीएल के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शानदार शतक बनाने वाले सिलीगुड़ी के रीद्धिमान साहा को राज्य सरकार द्वारा अलग से सम्मानित किये जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलीगुड़ी से बांग्लादेश तथा नेपाल के लिए एक विकल्प सड़क बनाने की योजना पर काम चल रहा है. इसके लिए कुल 1600 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे और इस दिशा में सर्वे का काम भी शुरू हो गया है.
उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर छीटमहल में रह रहे लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की भी बात कही. इससे पहले मुख्यमंत्री ने उत्तर कन्या में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, दार्जिलिंग सहित चार जिलों के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर एक बैठक की. बैठक में डीएम से लेकर बीडीओ स्तर के अधिकारी शामिल हुए. विभिन्न अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा भी की गयी.
जिन अधिकारियों ने अच्छा काम किया, उनकी मुख्यमंत्री ने सराहना की. कई अधिकारियों के कामकाज से ममता बनर्जी नाखुश भी दिखीं और उन्होंने शीघ्र ही विकास कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने से विकास कार्यो की गति रुक गयी है. अब शीघ्र ही रुके हुए कार्यो को शुरू किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री सोमवार को ही कोलकाता रवाना हो गयी हैं. उनके कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल हुआ है. मुख्यमंत्री मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए कोलकाता गयी हैं. इसी वजह से मदारीहाट में उनके कार्यक्रमों में थोड़ी तब्दीली हुई है. मदारीहाट में तीन जून को होने वाले उनके कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. अब यह कार्यक्रम चार को होना है. इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचीं. उन्होंने यहां करीब डेढ़ घंटे तक प्रशासनिक बैठक की. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव भी थे.