मालदा : मालदा शहर के अभिरामपुर इलाके से पुलिस ने किडनी तस्करी के एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम फारूक शेख (32) है. उसने कालियाचक के एक व्यक्ति को नौ लाख रुपये के बदले किडनी दिलाने का आश्वासन दिया था. जबकि फारूक शेख ने रुपये लेने के बाद भी आश्वासन के तहत उस परिवार को किडनी नहीं दी.
अचानक फारूक शेख को पीड़ित परिवार के लोगों ने इलाके में घुमते देख उसे पकड़ लिया और उसकी जबरदस्त पिटाई की. बाद में इंग्लिशबाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर उसे अपने साथ ले गयी. घटना आज सुबह 11 बजे के आसपास मालदा शहर के अभिरामपुर इलाके के एक निजी नर्सिग होम के सामने की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कालियाचक थाना अंतर्गत अलीपुर गांव के निवासी कयेश अली (45) की दो किडनी खराब हो गयी. उनका इलाज मालदा के एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है.
पीड़ित व्यक्ति के परिजनों का कहना है कि विगत दो साल पहले कोलकाता के एक नर्सिग होम में इलाज के दौरान रिपोर्ट में आया था कि उसकी दोनों किडनियां नष्ट हो गयी है. उस दौरान फारुक शेख के साथ मरीज के परिजनों का परिचय हुआ था. फारूक शेख ने कहा था कि वह मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना अंतर्गत साजुरमोड़ इलाके का रहनेवाला है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने कहा कि फारूक शेख ने नौ लाख रुपये में कयेश अली को किडनी देने का आश्वासन दिया था. कयेश अली के परिजनों ने अपनी जमीन-जायदाद बेच कर फारूक शेख को नौ लाख रुपये दिये, लेकिन इसके बाद फारूक शेख गायब हो गया. आज सुबह मालदा के जिस नर्सिग हो में कयेश अली का इलाज चल रहा है, वहां फारूक शेख किसी अस्वस्थ्य रिश्तेदार से मिलने आया था.
इस दौरान कयेश अली के परिजनों ने उसे पहचान लिया और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उससे नौ लाख रुपये की मांग की गयी. हल्ला सुन कर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गये. फारूक शेख नर्सिग होम से निकल कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया व उसकी पिटाई कर दी. खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंची व फारूक शेख को अपने साथ ले गयी. कयेश अली के चाचा लियाकत अली ने कहा कि जितने रुपये थे सब फारूक शेख को दे दिया गया है. अब इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं है. फिलहाल मालदा के एक निर्जी नर्सिगहोम में ही वह अपने भतीजे का इलाज करा रहे हैं. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने कहा कि आरोपी फारूक शेख के खिलाफ पीड़ित परिवार ने मौखिक रूप से शिकायत की है. फारूक शेख को हवालात में बंद कर दिया गया है. इस घटना के पीछे कोई किडनी तस्कर गिरोह शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.