Advertisement
जिले में सक्रिय है बाइक चोर के चार गिरोह, 10 सदस्य की हो चुकी है गिरफ्तारी
चित्तरंजन : पिछले एक दशक से जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा है. आये दिन हो रही बाइक चोरी पर लगाम लगाने के लिये पुलिस ने कई बार गिरोह का उद्भेदन किया, लेकिन कुछ दिनों की शांति के बाद बाइक चोरी पुन: होनी लगी. इस बार एसपी […]
चित्तरंजन : पिछले एक दशक से जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा है. आये दिन हो रही बाइक चोरी पर लगाम लगाने के लिये पुलिस ने कई बार गिरोह का उद्भेदन किया, लेकिन कुछ दिनों की शांति के बाद बाइक चोरी पुन: होनी लगी. इस बार एसपी एसके झा के निर्देश पर डीएसपी पीके मिश्र व पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम लगातार छापेमारी कर रहे हैं.
पुलिस की इस टीम ने जिले में सक्रिय गिरोह को चिह्नित किया है. यह जानकारी डीएसपी पीके मिश्र ने दी. बताया कि जिले के शहरी इलाके में बाइक चोरी करनेवाले चार गिरोह सक्रिय हैं. सभी गिरोह में कई सदस्य हैं जो बाइक की चोरी करने के साथ-साथ उसे खपाने का काम भी करते हैं. इस गिरोह की सक्रियता गिरिडीह के अलावा जामताड़ा, देवघर, धनबाद के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में रहती हैं.
गिरोह व उसके मेंबर
लोधा मियां गिरोह: पुलिस के अनुसार बाइक चोर गिरोह में सबसे अधिक चोरी की घटनाओं को लोधा मियां का गिरोह अंजाम देता है. लोधा मियां जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरबा का रहनेवाला है. लोधा के गिरोह में उसका पुत्र सद्दाम व साजीद अंसारी के अलावा दामाद समद अंसारी तथा दामाद का भाई रसीद उर्फ बाबू शामिल है. समद व बाबू जामताङा जिले के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के बरबाद का रहनेवाला है.
हबीब बट गिरोह: गिरिडीह में सक्रिय दूसरा गिरोह हबीब बट का है. हबीब जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुरा का रहनेवाला है. इस गिरोह में शहरपुरा के नसरूल, शहजहां अंसारी, धनबाद के संग्रामडीह का सद्दाम अंसारी व पश्चिम बंगाल के जमुरिया का कलीमउल्लाह शामिल है.
शाहबान अंसारी गिरोह: जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र कर बंदरचुआ निवासी शाहबान अंसारी की गिरोह भी बाइक चोरी करने व उसे खपाने में शामिल रहता है. इस गिरोह में जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपडीह निवासी फारूक, शहरपुरा निवासी जाकिर, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पेटारी निवासी शहाबुद्दीन तो गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलजोरी निवासी कुर्बान अंसारी व फुलवा शामिल है.
अल्ताफ गिरोह: बङी बात है कि जिले में सक्रिय चौथा गिरोह भी जामताङा जिले का है. जामता़ङा के चेंगईडीह के रहनेवाले अल्ताफ उर्फ तिसरा के गिरोह में पांच सदस्य हैं. अल्ताफ का पुकारू नाम पिकअप व बोलेरो भी है वहीं इसके गिरोह में नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरूडीह निवासी बीरा उर्फ कासिम, खङरा उर्फ रफिक, शहाबुद्दीन व चेंगाईडीह का मनीरूद्दीन शामिल हैं.
इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी
डीएसपी पीके मिश्र ने बताया कि चार गिरोह के 23 सदस्य में से नगर पुलिस ने अभी तक 10 चोरों को जेल भेजा जा चुका है. जिन्हें जेल भेजा गया है उनमें लोधा मियां, शहजहां अंसारी, हबीब भट्ट, नसरूला मियां, कासिम, मनीरूद्दीन आदि शामिल हैं.
इन अधिकारियों की रही विशेष भूमिका: डीएसपी पीके मिश्र ने बताया कि इन गिरोहों का पर्दाफाश करने व गिरफ्तारी करने में नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम, महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी सिन्हा, पुनि कमलेश प्रसाद, सअनि राजीव कुमार सिंह, जेपीएन सिन्हा के अलावा जवान देवकुमार पाहन, चंदा नाग, बिनोद कुमार, राजेश आदि ने विशेष भूमिका निभायी. बताया कि पुलिस की टीम फरार चल रहे चोरों को खोजने में जुटी है. वहीं लोग भी सहयोग करें. कहा कि बाइक चोरी व चोर के संबंध में किसी प्रकार की सूचना मिले तो लोग 9431706328 व 9431706343 पर जानकारी दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement