Advertisement
जलपाईगुड़ी: हाथी दांत की तस्करी में इंजीनियर समेत चार गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : वन्य प्राणियों की देहांश की तस्करी मामले में वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है. विभाग के टास्कफोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत जलढाका इलाके से चार किलो हाथी दांत के टुकड़ों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सिविल […]
जलपाईगुड़ी : वन्य प्राणियों की देहांश की तस्करी मामले में वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है. विभाग के टास्कफोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक अंतर्गत जलढाका इलाके से चार किलो हाथी दांत के टुकड़ों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सिविल इंजीनियर और मयनागुड़ी निवासी सुनील राय (46) भी शामिल है.
गिरफ्तार अन्य लोगों में धुबरी असम निवासी विष्णु राय (35), धूपगुड़ी निवासी सीतानाथ राय (42) और मयनागुड़ी निवासी मंगल राय (46) है. सभी आरोपी जलढाका इलाके के एनएच-31 से पकड़े गये हैं. वन विभाग सूत्रों के अनुसार हाथी दांत के टुकड़े असम से लाये जा रहे थे. इनकी योजना उन्हें नेपाल पहुंचाने की थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाथी के दांत दो लाख रुपये प्रति किलो की दर से बेचने के लिए वे लोग नेपाल जा रहे थे.
हाथी दांत के पूरे हिस्से को बरामद कर लिया गया है. वहीं आज वन विभाग की टीम ने आरोपियों को जलपाईगुड़ी सीजेएम अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने इन्हें 14 रोज की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.वन विभाग सूत्र के अनुसार सुनील राय ने 1994 में सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. उसके बाद उसने हल्दिया में एक गैर सरकारी कंपनी में नौकरी भी की.
विष्णु राय ने असम में वन्य प्राणियों के देहांश की तस्करी के लिए गिरोह बनाया था. जबकि सीतानाथ राय पहले भी जाली नोट के कारोबार के सिलसिले में पकड़ा जा चुका है. मंगल राय का उपयोग गिरोह के सदस्य करियर के रूप में करते थे. वन विभाग गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement