19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तीन बाजार के व्यवसायी के कर्मी से बाइक सवारों ने की पांच लाख की लूट

आसनसोल : स्थानीय मुंशी बाजार की व्यवसायिक कंपनी रामचंद्र एंड कंपनी के मालिक उमेश साह के सामने उसके स्टॉफ अजीत केसरी के कनपटटी पर रिवाल्वर सटाकर बुधवार को अपराहन चार बजे अपराधियों ने देवघर के मीना बाजार सब्जी मंडी के पश्चिम गेट स्थित केशरवानी आश्रम के निकट पांच लाख रूपये लूट लिये. लूटने से पहले […]

आसनसोल : स्थानीय मुंशी बाजार की व्यवसायिक कंपनी रामचंद्र एंड कंपनी के मालिक उमेश साह के सामने उसके स्टॉफ अजीत केसरी के कनपटटी पर रिवाल्वर सटाकर बुधवार को अपराहन चार बजे अपराधियों ने देवघर के मीना बाजार सब्जी मंडी के पश्चिम गेट स्थित केशरवानी आश्रम के निकट पांच लाख रूपये लूट लिये. लूटने से पहले अपराधियोंने हवा में दो राउंड फायरिंग की.

जब तक श्री साह कुछ समझ पाते,अपराधी पैसे लूट कर फरार हो गये. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दीपक पांडेय ने थाने में आकर घटना की जानकारी ली तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

कंपनी मालिक श्री साह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को अपने कर्मी त्रिलोकी महतो और अजीत केसरी के साथ मीना बाजार सब्जी मंडी से रूपया वसूली करने आये थे. वसूली के बाद आसनसोल जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच सब्जी मंडी पश्चिम गेट के केशरवानी आश्रम के निकट पहुंचते ही बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गेर लिया. इसके पहले कि वे कुछ समझ पाते, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी तथा अजीक से रूपयों से भरा बैग छिन कर भाग निकले.
उन्होंने काफी शोर मचाया. लेकिन कोई भी उनकी मदद को नहीं आया. अपराधियों के भाग जाने के बाद स्थौनीय लोगों की मदद से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया गया. पुलिस अधिकारियोंने कहा कि अपराधियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है.
इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिनदहाड़े हुयी इस घटना से व्यवसायियों में काफी दहशत है. माना जा रहा है कि अपराधियों ने काफी समय से उनकी रेकिंग की होगी. एसडीपीओ श्री कुमार ने दावा किया कि शीघ्र ही अपराधी पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें