Advertisement
दुखड़ा सुनाकर नकली गहने बेचनेवाली दो गिरफ्तार
एक सोना कारोबारी को ठगने की कर रही थीं कोशिश पकड़े जाने के बाद स्थानीय महिलाओं ने की पिटाई भागलपुर से लाती थीं नकले गहने, मालदा में है घर इस्लामपुर : दो महिलाओं को ठगी करने के आरोप में पकड़ा गया है. ये महिलाएं मुसीबत में होने की बात कहकर रुपयों के लिए अपने गहने […]
एक सोना कारोबारी को ठगने की कर रही थीं कोशिश
पकड़े जाने के बाद स्थानीय महिलाओं ने की पिटाई
भागलपुर से लाती थीं नकले गहने, मालदा में है घर
इस्लामपुर : दो महिलाओं को ठगी करने के आरोप में पकड़ा गया है. ये महिलाएं मुसीबत में होने की बात कहकर रुपयों के लिए अपने गहने बेचने का प्रस्ताव देती थी. लोग उन पर तरस खाकर उनके गहने खरीद लेते थे. लेकिन बाद में पता चलता था कि गहने नकली हैं.
15 दिन पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया के समासपुर इलाके में ठगी करनेवाली दोनों महिलाओं ने एक सोनार को 42 हजार रुपये के गहने बेच दिये. शुक्रवार को दोनों महिलाएं फिर एक बार एक सोनार को ठगने पहुंचीं. चाकुलिया के शकुंतला स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर दोनों नकली गहने बेचने पहुंची थीं. लेकिन मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया गया. स्थानीय महिलाओं ने दोनों की पिटाई भी की. बाद में पुलिस को खबर दी गयी और उन्हें चाकुलिया थाने को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं का नाम चंदन साहा (28) और रिंकी साहा (26) है. दोनों का घर मालदा जिले के हरिश्चन्द्रपुर थाना इलाके में है. पुलिस की पूछताछ में ठगी करने वाली महिलाओं ने बताया कि वह बिहार के भागलपुर से नकली गहने बनवाती थी. वहां से गहने लाकर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-मोटी सोने-चांदी की दुकानों पर उन्हें बेचती थी. फिलहाल उन्होंने बिहार के किशनगंज को अपना ठिकाना बना रखा था. दोनों महिलाएं बांग्ला, हिन्दी और स्थानीय बोलियां पूरी निपुणता से बोलती हैं. कभी पति तो कभी मां की बीमारी के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी.
चाकुलिया के एक सोनार नरेश चन्द्र कर्मकार ने बताया कि नकली गहने इतने बेहतरीन ढंग से बनाये गये हैं कि इनको पहचानना आसान नहीं है. सिर्फ देखकर यह नहीं जाना जा सकता कि गहने नकली हैं. कंप्यूटर जांच में ही पता चलता है कि गहने नकली सोने से बने हैं. इस तरह की ठगी के बारे में इलाके के सभी सोना कारोबारियों को अवगत कराया गया था. इसी के परिणाम स्वरूप जब महिलाएं दोबारा एक दुकान पर ठगी करने पहुंची तो पकड़ में आ गई. चाकुलिया थाना पुलिस ने दोनों के पास से कई नकली गहने बरामद किये हैं. शुरूआती पूछताछ के बाद शुक्रवार को ही दोनों महिलाओं को इस्लामपुर अदालत में पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement