12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : एथलीट ने दी खुदकुशी की धमकी

क्वालिफाइ करने पर भी कॉमनवेल्थ गेम्स में नाम नहीं भेजे जाने से नाराज हैं सकीना कॉमनवेल्थ गेम्स में लाइट वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पानेवाली एकमात्र पैरा एथलीट हैं सकीना कोलकाता : ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में लाइट वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पानेवाली एकमात्र पैरा एथलीट सकीना खातून ने खुदकुशी की धमकी दी […]

क्वालिफाइ करने पर भी कॉमनवेल्थ गेम्स में नाम नहीं भेजे जाने से नाराज हैं सकीना

कॉमनवेल्थ गेम्स में लाइट वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पानेवाली एकमात्र पैरा एथलीट हैं सकीना
कोलकाता : ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में लाइट वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पानेवाली एकमात्र पैरा एथलीट सकीना खातून ने खुदकुशी की धमकी दी है. दरअसल देश की पैरा ओलंपिक कमेटी ने इस साल होनेवाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सकीना का नाम नहीं भेजा है, जबकि सकीना इसके लिए क्वालिफाइ कर चुकी हैं. सकीना की जगह सूची में किसी और का नाम भेज दिया गया है. इस बात से आहत सकीना ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मैं लिस्ट में अपने नाम के लिए अभी भी इंतजार कर रही हूं.
मैं आखिर तक लड़ाई जारी रखूंगी और अगर मेरा नाम तब भी नहीं शामिल किया गया तो मैं अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगी क्योंकि उन्होंने मेरी जिंदगी खराब कर दी है. मैं इस मामले को छोड़ूंगी नहीं, चाहे मुझे इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आइओए) के सामने खुदकुशी क्यों न करनी पड़े.
सकीना की जगह सूची में किसी और का नाम भेज दिया गया है और संभवत: एंट्री की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी है. अब सकीना का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स में तभी शामिल हो सकता है, जब खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर व्यक्तिगत रूप से उनका नाम सिलेक्शन कमेटी को भेजें. इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. सकीना ने ग्लासगो कॉमनवेल्थ के बाद एशियाड में भी भाग लिया था,जहां उन्हें दूसरा स्थान मिला था.
सकीना ने बताया कि उन्होंने पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआइ) को सीडब्ल्यूजी में अपना नाम शामिल करने के लिए पत्र भी लिखा है. इसके बाद पीसीआइ ने पत्र आइओए को भेजकर सीडब्ल्यूजी की ऑर्गनाइजिंग कमेटी को सकीना की एंट्री के लिए गुजारिश करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें