कोलकाता: पूर्वी भारत का सबसे लोकप्रिय हिंदी दैनिक प्रभात खबर ने अपने कैंपेन ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ के तहत मंगलवार को महानगर के मटियाबुर्ज के सुताकल स्थित केसोराम मिल परिसर में स्टॉल लगा कर पाठकों व आमलोगों से रू-ब-रू हुआ. इस कैंपेन में यहां भी पाठकों व आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगों ने अखबार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये.
इस दौरान पाठकों से चुनावी चर्चा से लेकर सामान्य ज्ञान व अखबार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब किये गये. वहीं, सही जवाब देने वाले 10 पाठकों को प्रभात खबर की ओर से आकर्षक उपहार दिये गये. इस दौरान कई पाठकों ने कहा कि हिंदी अखबारों में इस समय यहां प्रभात खबर सबसे लोकप्रिय अखबार है. इसमें पाठकों की रुचि के अनुसार, हर क्षेत्र की खबरें उपलब्ध रहती है.
उपहार पाने वालों में प्रताप सिंह, संजीत कुमार सिंह, आशीष कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, पंकज श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार सिंह, अमरनाथ केसरी, बी नवीन राव व देव मूरत चौधरी हैं.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने अपने पाठकों से जुड़ने के लिए पिछले हफ्ते से यह अनोखा कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत महानगर व आसपास के उपनगरीय इलाकों में प्रमुख स्थानों पर प्रभात खबर की टीम द्वारा क्रमबद्ध तरीके से स्टॉल लगा कर अपने पाठकों व अन्य लोगों से रू-ब-रू हो रही है. इस कैंपेन का उद्देश्य अखबार के नियमित पाठकों को प्रोत्साहित करना, नये पाठकों को जोड़ना व अखबार के बारे में उनकी महत्वपूर्ण राय को प्रमुखता देना है.
प्रभात खबर के इस कैंपेन के तहत सप्ताह में करीब दो-तीन दिन इस प्रकार के स्टॉल मुख्य स्थानों पर लगाये जायेंगे. साथ ही यदि कोई पाठक या अन्य व्यक्ति अपने इलाके में इस कैंपेन के प्रति उत्सुक है तो वह प्रभात खबर के कार्यालय या फोन पर संपर्क कर सकते हैं. इस कैंपेन का नेतृत्व प्रभात खबर, कोलकाता के प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर ने किया, जबकि उनके साथ शहजाद बक्स, बिजेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रसाद महतो व अन्य मौजूद रहे. ये कैंपेन आगे भी जारी रहेगा और प्रभात खबर की टीम आपके द्वार या मुहल्ले में कभी भी दस्तक दे सकता है. ज्ञात हो कि इससे पहले बीते गुरुवार को महानगर के जानबाजार मोड़ व शनिवार को खिदिरपुर के भूकैलाश मैदान में स्टॉल लगाया गया था. इसमें भी काफी संख्या में पाठकों व आम लोगों ने हिस्सा लिया था. वहीं, अखबार के इस अभियान से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.