कोलकाता: देश के जाने-माने लेखक और कॉलमिस्ट खुशवंत सिंह को पूरी दुनिया एक बेबाक पत्रकार और शब्दों के जादूगर के रूप में हमेशा याद करेगी. ऑल इंडिया कौमी एकता मंच द्वारा शनिवार को कोलकाता विश्वविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य विश्वंभर नेवर ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि खुशवंत सिंह को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुस्कारों से सम्मानित भी किया गया.
उन्हें पद्मश्री, पद्मविभूषण जैसे सम्मानों से भी सम्मानित किया गया था. वह इलास्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया, द नेशनल हैराल्ड और हिंदुस्तान टाइम्स के एडिटर भी रहे. उनका जन्म हदाली में हुआ था, जो अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है.
उन्होंने ग्रेजुएशन गवर्नमेंट कॉलेज, लाहौर से किया और उसके बाद लंदन के किंग्स कॉलेज में लॉ की पढ़ाई की. खुशवंत सिंह के पिता दिल्ली के एक प्रतिष्ठित बिल्डर थे. सेमिनार में मौलाना आजाद कॉलेज के प्रो डीपी बनर्जी, प्रो शबिना निशात ओमार , प्रो गजाला यासमिन, जहीर अनवरव साइरा साह हलीम ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान ऑल इंडिया कौमी एकता मंच प्रेसिडेंट जमील मंजर, कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश के कपूर और जनरल सेक्रेटरी आफताब अहमद खान भी मौजूद रहे.