कोलकाता: शुष्क हवा, शिद्दत की गरमी एवं शरीर को झुलसा देने वाले लू से फिलहाल निजात मिलने की संभावना दिखायी नहीं दे रही है. शनिवार को भी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल एवं पश्चिमांचल जिलों का मौसम भी पिछले एक सप्ताह की तरह ही भयावह था. सवेरा होते ही गरमी का प्रकोप शुरू हो गया और उसके साथ ही लू चलने लगी थी. दिन चढ़ने के साथ गरमी व लू के प्रकोप में भी इजाफा होने लगा.
शनिवार को महानगर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले चार दिन से महानगर का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक है, जो एक रिकॉर्ड है. कभी भी इस शहर का तापमान लगातार इतने दिनों तक 40 डिग्री नहीं रहा. इधर, मौसम विभाग भी कोई राहत की खबर नहीं सुना रहा है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, गरमी व लू का प्रकोप बना रहेगा. फिलहाल इससे छुटकारे की कोई राह नजर नहीं आ रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी दोहराया है कि बारिश होने की संभावना तैयार हो रही है.
मजे की बात यह है कि यह बात मौसम विभाग पिछले कई दिनों से कहता आ रहा है, पर अभी तक कोलकाता समेत राज्य के किसी भी इलाके में एक बूंद पानी भी आसमान से नहीं टपका है. अगले दो दिन तक महानगर में बारिश होने की संभावना भी नहीं है. पर, राज्य के कुछ तटीय जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर हल्की बारिश हो सकती है.